जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हर घर योग के लिए आयुष विभाग कर रहा है मेहनत, शिविर लगाकर किया जा रहा है योग

 चंदौली जनपद के सभी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय विभिन्न सार्वजनिक पार्कों स्कूलों और कालेजों में योग के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
 

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के प्रभारी करा रहे योग

कई जगहों पर लग रहे योग शिविर

18 जून को काली माता मंदिर में लगेगा शिविर
 

चंदौली जिले में आयुष विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह कार्यक्रम को जोर शोर से मना रहा है। हर घर योग थीम को लेकर बड़े उत्साह के साथ जनपद के विभिन्न स्थानों पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी, फार्मासिस्ट एवं अन्य कर्मचारी योग प्रशिक्षकों के साथ मिलकर योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।

International Yoga Day

 बताया जा रहा है कि आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों के सहयोग से पूरे जनपद में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा है और योग तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए उत्तम स्वास्थ्य के लिए योगासन एवं अन्य योग संबंधी क्रियाओं को बताया जा रहा है।

International Yoga Day

 चंदौली जनपद के सभी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय विभिन्न सार्वजनिक पार्कों स्कूलों और कालेजों में योग के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ श्याम सुंदर, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बालमुकुंद,डॉ. युगल किशोर पांडेय, दिनेश यादव, डॉ प्रमोद कुमार इत्यादि लोगों का सहयोग मिल रहा है।

International Yoga Day

 बताया जा रहा है कि कल 18 जून को काली माता मंदिर चकिया और 19 जून को मुगलसराय में योग शिविर का कार्यक्रम कराया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक लोग शिरकत करके इसका लाभ उठा सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*