जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पौधारोपण से ही समाज को मिलेगा नया माहौल, स्वस्थ रहने के लिए पेड़ पौधे जरूरी

रविवार के दिन हरिओम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर  विवेक सिंह द्वारा लोगों को जागृत करने के साथ-साथ स्वस्थ रखने का जिम्मा उठाया गया।
 

हरिओम हॉस्पिटल के  डॉक्टर विवेक सिंह की पहल

ग्रामीणों को पौधा वितरित करके पौधारोपण करने की नसीहत

पौधे को सिंचित व संरक्षित करने की जरूर

चंदौली जिले के हरिओम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर विवेक सिंह द्वारा पर्यावरण को संतुलित करने तथा लोगों को स्वस्थ रखने के लिए जागृत करने का एक पहल की गई । इस दौरान रविवार को कांटा गांव में एक कैंप लगाकर वातावरण को संतुलित करने पर जोर दिया गया। साथ ही पौधारोपण करने की पहल की गयी।

बता दें कि  रविवार के दिन हरिओम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर  विवेक सिंह द्वारा लोगों को जागृत करने के साथ-साथ स्वस्थ रखने का जिम्मा उठाया गया, जिसमें उनके सहयोग के रूप में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शिक्षा समाज समिति भी घर-घर जाकर अब लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। जिसके लिए रविवार को कांटा गांव में एक कैंप लगाकर हरिओम अस्पताल द्वारा वहां के लोगों को इस बार गर्मी के प्रकोप के बारे में बताते हुए बताया गया कि यदि आसपास का वातावरण संतुलित करना है तो सबसे पहले हमें पौधारोपण करना पड़ेगा क्योंकि सबसे ज्यादा हमें स्वस्थ रखने के लिए वृक्ष ही सहायक सिद्ध होते हैं ।

Hariom Hospital

यदि हम सभी लोग संकल्प लेने की प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगाएंगे तो हमारा वातावरण निश्चित ही संतुलित हो जाएगा और हमारा समाज अपने आप में खुद ही स्वस्थ हो जाएगा। वहीं उन्होंने सरकार की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए सभी गांव वासियों को संकल्प लेने के लिए भी प्रेरित किया और कहा कि सभी लोग यदि अपने आसपास इस समय पौधारोपण करें तो निश्चय ही 1 साल में उन्हें उनके स्वास्थ्य को संतुलित करने वाला वृक्ष तैयार हो जाएंगे।
 Hariom Hospital

वहीं इस दौरान डॉक्टर विवेक द्वारा गांव के लोगों को फलदार और सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे को वितरित किया गया और कहा गया कि यदि ग्रामीण ऐसे ही अपने घर पर पौधा लगाए तो निश्चय ही वह पौधा एक दिन वृक्ष का रूप लेकर समाज तथा क्षेत्र को हराभरा रखने के साथ-साथ लोगों को स्वस्थ रखने का काम करेगा।

इस दौरान उन्होंने सभी ग्रामीणों को नीम, आम, जामुन, अमरूद सहित ऐसे पौधे वितरित किए गए जो कार्बनडाई ऑक्साइड को अपने अंदर ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोगों को देते हैं ।

Hariom Hospital

इस दौरान उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत लोगों को बीमारियों से स्वस्थ किया जा सकता है, लेकिन यह जो पौधरोपण का कार्य किया जाएगा। वह उनके साथ-साथ उनकी आने वाली पीढ़ियों को भी स्वस्थ रखने में सहायक सिद्ध होगा।

इस दौरान ग्राम सभा के सम्मानित लोगों के साथ-साथ ग्राम प्रधान वह अस्पताल के कर्मचारी एवं अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*