BHU से ड्यूटी कर लौट रहे फौजी की सड़क हादसे में मौत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के समीप बुधवार की देर रात बीएचयू से लौटते वक्त सेवानिवृत्त फौजी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। वह साइकिल से अपने घर आ रहे थे। सूचना पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव निवासी हरिश्चंद्र यादव आर्मी से रिटायर होने के बाद बीएचयू में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे। प्रतिदिन की भांति बुधवार को ड्यूटी से साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही आलमपुर गांव के समीप पहुंचे की ट्रक की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी शीला देवी सहित दो लड़की और एक लड़के का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*