जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के कार्यक्रम में बोले हर्षित- चरित्रवान हमेशा विजयी होता है

चंदौली जिले में आज राष्ट्रवादी युवा वाहिनी बरहनी ब्लॉक के नारायणपुर ग्राम सभा में मिथिलेश यादव के नेतृत्व में युवा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं के नेता हर्षित तिवारी ने शिरकत की। 

 

युवा महोत्सव का कार्यक्रम

युवाओं के नेता हर्षित तिवारी ने की शिरकत

चंदौली जिले में आज राष्ट्रवादी युवा वाहिनी बरहनी ब्लॉक के नारायणपुर ग्राम सभा में मिथिलेश यादव के नेतृत्व में युवा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं के नेता हर्षित तिवारी ने शिरकत की। 

इस मौके पर हर्षित तिवारी ने कहा कि रावण और श्री राम में अगर देखा जाय तो रावण अधिक धनवान भी था व ज्ञानी भी था। वह भक्त भी था और शक्तिशाली भी था..फिर भी वह श्री राम से क्यों हार गया..क्योंकि श्री राम के पास चरित्र था और रावण के पास चरित्र नहीं था। इसीलिये रावण सभी में श्रेष्ठ होते हुए भी पराजय हो गया। इसीलिए आप सभी श्री राम के जैसा अपना चरित्र बनाए रखना चाहिए। तब आपको कोई भी शक्ति हरा नहीं सकती। साथ ही कहा कि पहले के लोग केवल भारत में विश्वभर से ज्ञान लेने आते थे। वे लोग मैथ्स, बायो, केमिस्ट्री पढ़ने नहीं आते थे। सभी यहां चरित्र व संस्कार सीखने ही आते थे। 

Yuwa Vahini Programme


इस कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष रितेश राइडर ने किया। कार्यक्रम के मुख्य रूप से सुधीर सिंह, हिमान्शु चतुर्वेदी, आदर्श पांडेय, सत्यप्रकाश आदिवासी, आकाश, अमन, विराट, नवदीप, संदीप, मृतुन्जय वर्मा, रुद्र, मोहित चौहान के साथ कई युवा उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*