चंदौली के सिपाहियों को तास के पत्ते की तरह फेंटा, कई दिग्गज भी इधर से उधर गए
जानिए किसको कहां भेजा गया
देखिए सभी थानों से हटाए गए मुख्य आरक्षियों की सूची
कई लोगों को कार्यालयों में भेजा गया..
चंदौली जिले के पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल ने जिले के 55 मुख्य आरक्षियों का कार्य क्षेत्र बदलते हुए एक स्थान से दूसरे कार्य क्षेत्र में तबादला कर दिया है। जिसमें यातायात पुलिस, महिला थाना, यूपी 112 के साथ साथ कई थानों के मुख्य आरक्षी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के बाद कानून व्यवस्था के मद्देनजर लंबे समय से थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की यूपी 112 और पुलिस लाइन से अन्य दफ्तरों में तैनात सिपाहियों को इधर से उधर किया गया है।
बताया जा रहा है कि कई पुलिस लाइन में तैनात आरक्षण को थाने पर भेजा गया है तथा थानों के कई आरक्षी अलग-अलग जगहों पर तैनात किए गए हैं।
चंदौली जिले के कप्तान अंकुर अग्रवाल ने सभी सिपाहियों से नवीन तैनाती स्थल पर जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण करते हुए रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। आप नीचे जारी की गई सूची में देख सकते हैं कि जनपद के कुल 55 आरक्षण किस तरह से एक दूसरे स्थान पर भेजे गए हैं.. जिसमें जिसमें बबुरी, चकिया, सैयदराजा, अलीनगर, मुगलसराय, बलुआ. चकरघट्टा के साथ-साथ महिला थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। वहीं यातायात में भी तैनात सिपाहियों को इधर से उधर भेजा गया है...
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*