पचासे के मौके पर लौंदा गांव में निशुल्क शिविर का आयोजन
निशुल्क शिविर में 90 मरीज का हुआ चेकअप
डॉक्टर एस जी इमाम ने लगाया था स्वास्थ्य शिविर
लोगों को स्वस्थ रहने के लिए दी जांच व एक्सरसाइज की सलाह
चंदौली जिले के लौंदा गांव में पचासवें के जुलूस को देखते हुए जिला मुख्यालय स्थित सैम हॉस्पिटल के द्वारा वहां पर कैंप का आयोजन किया गया था। इस मौके पर वहां के लोगों का मुक्त इलाज भी किया जा रहा था। इस दौरान शिविर के दौरान उपचार के लिए आए 80 से 90 मरीजों का विधिवत इलाज करके निशुल्क दवाएं भी दी गयीं।
बता दें कि चंदौली जिला मुख्यालय स्थित सैम हॉस्पिटल द्वारा लौंदा गांव में पचासवें के जुलूस के दौरान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जुलूस में आए हुए आसपास के लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जा रही थी। इस दौरान कई लोगों ने कैंप में जाकर अपना इलाज कराया। इलाज के दौरान ज्यादातर मरीज घुटना रोग, बीपी, शुगर तथा बैक पेन से पीड़ित पाए गए।
ऐसे मरीजों को डॉक्टर एसजी इमाम द्वारा एक्सरसाइज एवं संबंधित रोग की जांच करवाकर सही तरीके से इलाज करने का निर्देश भी दिया गया। वहीं मरीजों को तत्काल आराम के लिए मुफ्त में दवाई भी वितरित की गई।
इस संबंध में से हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर एसजी इमाम ने बताया कि पचासे के जुलूस के दौरान यहां के लोगों द्वारा कैंप की मांग की गई थी। यहां के लोगों के लिए 2 घंटे के शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 80 से 90 मरीज का चेकअप किया गया और सभी मरीजों को निशुल्क दवा तथा परामर्श भी दी गई। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मरीज के स्वस्थ रहने के लिए एक्सरसाइज एवं दवा अति आवश्यक है। इस दौरान अस्पताल की टीम के लोगों ने मिलकर सहयोग किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*