गिट्टी लदी ट्रक की टूटी कमानी, दिनभर लगा रहा जाम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कंदवा थाने के पास रविवार की सुबह से ही लोगों को जाम का सामना करना पड़ा, क्योंकि एक ट्रक की कमानी टूट जाने से पूरे सड़क पर सारी गाड़ियों का आवागमन ठप रहा और दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई।
जानकारी के अनुसार मिर्जापुर से गिट्टी लेकर बलिया जा रहा ट्रक जैसे ही थाने को क्रॉस किया उसकी कमानी टूट गई और इस तरह से सड़क पर खड़ा हो गया कि दोनों तरफ के आवागमन को रोकना पड़ा।
इसके बाद सैयदराजा जमानिया मार्ग पर लगभग 6 से 7 घंटे तक भारी जाम लगा रहा और लोगों को तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ छोटी गाड़ियों को वैकल्पिक मार्ग से रवाना कर दिया गया जबकि भारी गाड़ियां की मरम्मत का इंतजार करती रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*