ससुराल से घर वापस नहीं पहुंच पाए हीरा साव, रास्ते में दर्दनाक मौत
बिहार से सैयदराजा इलाके में आए थे हीरा
साढ़ू के लड़के की शादी के लिए आए थे ससुराल
घर वापस लौटते समय चली गयी जान
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के परेवां गांव के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार के दोपहर स्टेशन की चपेट में आने से 46 साल के हीरा साव की दर्दनाक मौत हो गई। हीरा साव परेवां गांव स्थित अपने ससुराल से अपने घर बिहार दुर्गावती की ओर जाने के लिए सड़क पर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे।
जानकारी में बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने डीसीएम चालक और उसके खलासी को मौके पर दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि बिहार प्रदेश के भभुआ जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के रहने वाले हीरा साव की शादी सैयदराजा थाना क्षेत्र के परेवां गांव में झुनझुन साव की लड़की तारा देवी से हुई थी। हीरा साहब बुधवार को अपने साढू के लड़के की शादी के लिए अन्य रिश्तेदारों के साथ परेवां गांव में आए थे। वह गुरुवार के सुबह अपने घर जाने के लिए परेवां गांव से निकले। वह परेवां गांव के समीप ने नेशनल हाईवे पर खड़े होकर किसी सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। तभी एक डीसीएम ने उसे टक्कर मार दी। इस दौरान सड़क के किनारे खड़े हीरा साव की मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोग शोर मचाने लगे और डीसीएम के ड्राइवर और खलासी को दबोच लिया। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को सौंपते हुए दोनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने मृतक के शव की पहचान करने के बाद परिजनों और रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद रोते हुए परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मृतक के परिवार वालों की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*