बिना किसी की जान लिए नहीं जागेगा बिजली विभाग, 6 महीने से लटका है गांव का पोल

डीएम साहब आप भी देख लीजिए बिजली विभाग की लापरवाही
6 महीने से बांस और बल्ली के सहारे टिका है हाईटेंशन बिजली का पोल
गेहूं की फसल है तैयार, हाई टेंशन बिजली से फसल जलने का खतरा
किसान है परेशान
अब देखिए क्या करता है बिजली विभाग
चंदौली जिले में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। सुरतापुर पावर हाउस से रमौली गांव के सिवान में एक हाईटेंशन बिजली का पोल पिछले 6 महीने से बांस और बल्ली के सहारे टिका हुआ है। इसके लिए कई बार शिकायत की गयी लेकिन बिजली विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। वह केवल बिजली बिल वसूलने का टारगेट पूरा करने में जुटा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पोल बरसात के मौसम में गिर गया था। बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए अस्थायी तौर पर बांस और बल्ली के सहारे खड़ा कर दिया गया। लेकिन विभाग ने अब तक न तो इस जर्जर पोल को बदला है और न ही इसे सही किया है। वर्तमान में गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है। तेज पछुआ हवाओं के कारण शॉर्ट सर्किट की आशंका बढ़ गई है। किसानों को डर है कि कहीं शॉर्ट सर्किट से फसल में आग न लग जाए।
किसानों ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते समाधान नहीं किया गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है। विभाग द्वारा चलाए जा रहे फसल सुरक्षा जागरूकता अभियान की वास्तविकता इस घटना से सामने आ गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*