ऐसे हो रही है हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तैयारी, जल्द ही उत्तर पुस्तिकाएं व प्रश्न पत्रों के आने की उम्मीद
चंदौली जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए अगले सप्ताह उत्तर पुस्तिकाएं आ जाएंगी। दसवीं और 12वीं में शामिल होने वाले प्रति छात्र के हिसाब से छह कापियां आएंगी, जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच महेंद्र टेक्नीकल इंटर कॉलेज में रखा जाएगा। वहीं, फरवरी के पहले सप्ताह में प्रश्न पत्रों के भी आने की उम्मीद है।
बताते चले कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से उतनी ही तेजी से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बोर्ड के केंद्रों की सूची फाइनल होने के बाद अब प्रदेश के जिलों में उत्तर पुस्तिकाएं भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका है। जिले में भी इस सप्ताह उत्तर पुस्तिकाएं आ जाएंगी।
जिले में राजकीय 26, अर्द्ध शासकीय 34 और 188 वित्तविहीन विद्यालय हैं। यहां अध्ययनरत 64257 विद्यार्थी 2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत है। 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत 33 हजार 381 विद्यार्थियों में 17088 छात्र और 16293 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, 12वीं की परीक्षा के पंजीकृत 30876 विद्यार्थियों में 16200 छात्र और 14676 छात्राएं शामिल हैं। जिले के 88 केंद्रों पर दो पाली में परीक्षाएं होंगी। पिछले वर्ष 2023 में जिले में सौ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 67 हजार 180 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल के 34733 और इंटरमीडिएट के 32447 बालक बालिका शामिल हुए थे।
बोर्ड के नए मानकों के अनुसार परीक्षा केंद्रों का दोबारा नए सिरे से सत्यापन चल रहा है। जिनमें केंद्रों में सीसीटीवी, वायस रिकार्डर, स्ट्रांग रूम आदि व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर पालिका इंटर कॉलेज में जिले सभी 88 केंद्रों के व्यवस्थापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस सम्बंध में डीआईओएस डॉ. जयप्रकाश सिंह ने बताया कि जिले में दसवीं और 12वीं के विद्यार्थियों के पंजीकरण के आधार पर इसी सप्ताह में प्रयागराज से कापियों के आने उम्मीद है। इसके बाद फरवरी के पहले सप्ताह में प्रश्न पत्रों के आने उम्मीद है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*