जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिता

छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी- अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शिक्षिकाओं ने भी छात्राओं से अपने-अपने विचार साझा किए।
 

हिंदी दिवस पर प्रतियोगिता

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजन

छात्राओं ने हिंदी दिवस की प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग

चंदौली जिले के सैयदराजा में हिंदी दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि..निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल। बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।

hindi diwas

बता दें कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा में आज 14 सितंबर को प्रधानाचार्या डॉक्टर प्रतिभा गोस्वामी के निर्देशन में' हिंदी दिवस' मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम- निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रमों में भाग लिया।

।

छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी- अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शिक्षिकाओं ने भी छात्राओं से अपने-अपने विचार साझा किए। श्रीमती कामिनी गुप्ता ने बताया कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं बल्कि यह हमारी ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक है। स्वतंत्रता के बाद राज्य सत्ता जनता के हाथ में आई । लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह आवश्यक हो गया कि देश का राजकाज लोक की भाषा में हो, अतः राजभाषा के रूप में हिंदी को एकमत से स्वीकार किया गया ।14 सितंबर 1949 ई को भारत के संविधान में हिंदी को मान्यता प्रदान की गई।

।

 इस अवसर पर श्रीमती सुशीला देवी, डॉ विजय कुमारी, भाग्यवानी तिवारी, कामिनी गुप्ता, शालिनी वर्मा ,सुधा जायसवाल एवम  सोनिया उपस्थित रहीं।

।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*