जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन, बताया गया पत्रकारिता का महत्व

इस दौरान सेक्रेट्री जनरल रमाकांत पांडेय ने पत्रकारिता बढ़ते आयाम को बताते हुए कहा कि आए दिन पत्रकारिता अपने कार्यों के लिए समाज में एक पहल करने का काम कर रही है।
 

चंदौली जिले के अशोक इंटर कॉलेज में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सेक्रेटरी जनरल रमाकांत पांडेय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Hindi Patrakarita

 बता दें कि बबुरी स्थित अशोक इंटर कॉलेज में हिंदी पत्रकारिता दिवस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेक्रेट्री जनरल रमाकांत पांडेय व  अधिवक्ता अजय  कुमार तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 
 
इस मौके पर लोगों के द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रकाश डालते हुए आज की पत्रकारिता के महत्व को बताने का कार्य किया गया। इस दौरान सेक्रेट्री जनरल रमाकांत पांडेय ने पत्रकारिता बढ़ते आयाम को बताते हुए कहा कि आए दिन पत्रकारिता अपने कार्यों के लिए समाज में एक पहल करने का काम कर रही है। वहीं इस दौरान अधिवक्ता अजय तिवारी द्वारा बताया गया कि पत्रकार से द्वारा दिखाई जाने वाली रिपोर्ट कहीं न कहीं समाज के लिए आईने का काम करती है और इसी आईने के आधार पर आज ही पत्रकारिता और पत्रकार समाज जीवित है ।

Hindi Patrakarita

इस दौरान उपस्थित रहे शशिकांत मिश्रा, रमाकांत पांडेय, आलोक आलोक इंटर कॉलेज के डायरेक्टर आजाद बहादुर गुप्ता, प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*