हिंदू संगठनों ने भाजपा कार्यालय से निकाला आक्रोश जुलूस, बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार का विरोध
भाजपा के नेताओं के साथ हिंदू संगठन एकजुट
जुलूस निकालकर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार का किया विरोध
आगे के लिए सबसे की अपील
चंदौली जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय से हिंदू रक्षा समिति चंदौली तथा हिंदू वाहिनी के साथ-साथ भाजपा के साथ-साथ अन्य हिंदू संगठनों द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार व हिंसा को लेकर आज आक्रोश प्रदर्शन किया गया, जिसमें सभी संगठनों द्वारा जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।
बता दें कि केंद्रीय भाजपा कार्यालय चंदौली यूनियन बैंक के पास से आक्रोश प्रदर्शन करते हुए हिंदू रक्षा समिति के नेतृत्व में सभी संगठनों द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नगर भ्रमण किया और जमकर नारे लगाए। इस दौरान हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार का विरोध किया गया और कहा गया कि यदि बांग्लादेश पर हो रहे अत्याचार को नहीं रुक तो अब हिंदू संगठन रुकने वाले नहीं हैं। इसलिए अब सारे हिंदू संगठनों को एकत्रित हो एकत्र होकर हिंदुओं की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आना चाहिए।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह द्वारा सभी संगठनों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने और अपने विरोध जताने का आह्वान किया गया। तत्पश्चात भाजपा कार्यालय पर जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंप कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जयप्रकाश, आशुतोष, जितेंद्र पांडे, शिवराज सिंह, विनय जायसवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सैयदराजा शंकर प्रसाद जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, अरुण मौर्य, नामवर, चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, राजेश सिंह, सुजीत जयसवाल, सुरेश गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, संतोष तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*