हिन्दू स्वराज्य सेना चंदौली ने पेड़ लगाकर मनाया योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में आज हिन्दू हृदय सम्राट गोरक्षपीठाधीश्वर महंत व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मा० योगी आदित्यनाथ जी महाराज के जन्मदिन व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हिन्दू स्वराज्य सेना जनपद चंदौली के पदाधिकारियों ने पेड़ लगाया।
जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया की आज समाज में पेड़ पौधों को काटकर बिल्डिंग शॉपिंग मॉल बनाया जा रहा है । पेड़ पौधों की कमी से प्रदूषण अपने चरम पर है । राहुल सिंह ने समस्त लोगों से कहा कि किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ पौधे लगाकर मनाये और सभी पेड़ों की सुरक्षा व देख-रेख करें। उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति की आत्मा है हम सभी को प्रकृति से प्रेम करना चाहिए ।
मुख्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने कहा की आज विश्व पर्यावरण दिवस के साथ ही आज हमारे मुख्यमंत्री मा० योगी आदित्यनाथ जी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर अनेकों पेड़ लगाए गए और उनके दीर्घायु होने के लिए मंदिर में दीप प्रज्वलित कर पूजन किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राहुल सिंह, मुख्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव, विवेक मौर्या, विकास कुमार, रजत सिंह,आशिष तिवारी ,प्रादुम पल,सिद्धार्थ कुमार मौर्या, शिवम कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहें ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*