ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह, रोशन द्विवेदी ने लोगों से की अपील
ब्राह्मण समाज को धार देने का प्रयास
समाज के हितों की लड़ाई में साथ देने चर्चा
छोटे-छोटे मुद्दे पर बिखरने से बचने की अपील
चंदौली जिले के माचिया कला गांव में ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह ग्रामसभा मचिया कला में आयोजित किया गया। इसमें उपस्थित लोगों ने ब्राह्मण समाज को धार देने वाले की बात कही। इस दौरान भाजपा के नेता व समाजसेवी रोशन द्विवेदी ने कार्यक्रम दौरान लोगों को संबोधित करके समाज के हितों की लड़ाई में साथ देने की बात कही।
होली मिलन समारोह के माध्यम अपने समाज को संबोधित करते हुए समाजसेवी रोशन द्विवेदी ने कहा कि ब्राह्मण समाज को सजग रहने की जरूरत है। लोगों को एकदूसरे से जोड़ने एवं सामाजिक ताना-बाना बनाकर रखने की की बात कही। उन्होंने नव युवकों को समझाने की कोशिस की कि कैसे ब्राह्मण समाज को समझाना है, ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके। बारीकी से उन्होंने एक-एक बिंदु पर चर्चा की आने वाले चुनाव में अन्य पार्टियों की तरह बिखरने से बचने की अपील की।
अपने समाज को होली मिलन का कार्यक्रम को सफल होते हुए उन्होंने खुशी जाहिर की और एक दूसरे को अबीर लगाकर खुशियां मनाई और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी के पैतृक निवास स्थान पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वाधान में किया गया था। इस कार्यक्रम में आचार्य रत्नाकर पांडेय, हरे राम पांडेय, हिमांशु द्विवेदी सौरभ मिश्रा, अखिलेश तिवारी, राहुल तिवारी, गौरव मिश्रा, आदर्श पांडेय, भानु उपाध्याय, राजन, दिव्यांशु, मोनू, शिवम, नीलू, गुड्डू तिवारी, परमानंद तिवारी, शैलेश, अनुज, अंशुमान, सुधांशु आदि लोग सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*