चंदौली जनपद में व्यापारियों का होली मिलन समारोह, संगठन की मजबूती के लिए बनाई गई रणनीति

विशाल व्यापारी सम्मान एवं होली मिलन समारोह संपन्न
6 जिलों के जिलाध्यक्षों ने लिया भाग
चंदौली जिले में विशाल व्यापारी सम्मान एवं होली मिलन समारोह गुरुवार को स्थान- जय वाटिका चंदौली मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे उप निरीक्षक उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल "कन्छल" विधायक मुग़लसराय रमेश जायसवाल और वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री रमेश अग्रहरि समेत कई प्रांतीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम मे छ:जिलों के जिलाध्यक्षों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सांस्कृतिक संगीत से प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात सभी प्रांतीय पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सभी बाजारों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियो का माला पहनाकर स्वागत किया और कार्यक्रम मे आये हुए सभी व्यापारियों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर एक दूसरे से गले मिले । तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष,एव प्रदेश महामंत्री और जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने जिले भर के नगर, बाजारों से आये हुए अध्यक्षों को एव व्यापार मण्डल के लिये के लिये कार्य करने वाले एव व्यापारी हितो के लिये संघर्ष करने वाले (151) व्यापारियो को व्यापार गौरव सम्मान से सम्मानित किया।

अपने सम्बोधन मे विधायक रमेश जायसवाल ने कहा ही आज जिस प्रकार से जिलेभर के सभी छोटे बड़े बाजारों मे व्यापार मण्डल से सभी व्यापारियों को जोड़कर एकजुट करने का कार्य जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने किया वह काबिले तारीफ है। इनकी जितनी तारीफ की जाय वह कम ही है। व्यापारियों के हितो के लिये हमेशा संघर्ष करते रहते है।
वही प्रदेश अध्यक्ष बनवारीलाल "कन्छल" जी ने कहा की जिले मे व्यापार मण्डल के लिये चन्दौली के जिलाध्यक्ष बहुत मेहनत करते है । आज इस सम्मान समारोह मे इतनी बड़ी संख्या मे व्यापारियों को सम्मानित करना यह दिखाता है की जिले का जिलाध्यक्ष अपने व्यापारियों का बहुत सम्मान करते है। इसीलिए इस कार्यक्रम मे इतनी बड़ी संख्या मे व्यापारी यहां उपस्थित है । इतना ही नही इस कार्यक्रम मे इन्होने लगभग कई जिलों के अध्यक्षों को भी आमंत्रित कर रखा है । पूरे जिले मे इस प्रकार से व्यापारियों को सम्मानित करना बहुत बड़ी बात है । इससे पूरे प्रदेश मे व्यापारी एकजुटता का एक अच्छा संदेश देने का कार्य किया है । जो प्रशंसनीय है। प्रदेश् अध्यक्ष ने मुग़लसराय के अध्यक्ष मंसूर आलम को उनकी वरिष्ठता को देखते हुये जिलाध्यक्ष के आग्रह पर प्रदेश का उपाध्यक्ष की घोषणा की गयी ।
आगे वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री रमेश अग्रहरी ने भी व्यापारियों को हुंकार भरते हुए कहा की आज व्यापारी समाज व्यापार के साथ राजनैतिक क्षेत्र मे भी तेजी से आगे बढ़ने का कार्य कर रहा है । व्यापार मण्डल से जुड़कर कई पदाधिकारी आज सांसद विधायक, चेयरमैन, जिला पंचायत और प्रधान बनकर व्यापारियों के हितो की रक्षा करने का कार्य कर रहे है। आगे कहा की जिले मे संगठन का नेतृत्वकर्ता जब मजबूत होता है तो वहा का व्यापारी समाज भी मजबूत होता जिसकी झलक आज चन्दौली जिले मे इतनी बड़ी संख्या मे एक साथ एकजुट होकर सभी बाजारों के अध्यक्षों एव प्रतिनिधियों का मिलन बहुत ही सराहनीय कार्य है ।
कार्यक्रम के अन्त मे जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने अध्यक्षीय सम्बोधन मे जिले के सभी बाजारों से आये हुये व्यापारियों से कहा की आप सभी लोगो ने इतनी बड़ी संख्या उपस्थित होकर व्यापारी एकजुटता का जो कार्य आप लोगो ने किया है उसका मै आभारी हूँ। आगे कहा की आप सभी व्यापारी एकजुट होकर अपने बाजारों मे संगठन को इतना मजबूत कर दीजिये जिससे व्यापारियों के मान और सम्मान की सुरक्षा की जा सके।
कार्यक्रम के अन्त मे सभी व्यापारियों ने भोजन करने के पश्चात अपने गंतव्य को प्रस्थान किये कार्यक्रम का संचालन- चंद्रेश्वर जायसवाल प्रदेश मंत्री, जिला महामंत्री ने किया कार्यक्रम के अन्त मे कार्यक्रम मे आये हुये सभी व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ जिला महामंत्री राकेश मोदनवाल ने किया।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से- प्रदीप कुमार, रामजी अग्रहरी, आशीष केशरवानी, घनश्याम दास, विजय कपूर, दुर्गा प्रसाद, विजय यादव, गुड्डू केशरी, शिवचंद शुक्ला, राजकुमार जायसवाल, अशोक केशरी, शिव, देशदीप मित्तल, मोहित बागड़िया, रोहितास पाल, देव भट्टाचार्य, रतन अग्रहरी, अशोक गुप्ता, महमूद आलम, सतीश सेठ, दिनेश रस्तोगी, शंकर गुप्ता, पंकज प्रसून पाण्डेय, भानु यादव, सतीश गुप्ता, अभिमन्यु प्रजापति, गुलाब चंद्र केशरी, सुरज केशरी, मोहन सेठ, हनुमान चौरसिया, कुंदन चौहान, सुशील जायसवाल, देव जायसवाल सहित सैकड़ो की संख्या मे व्यापारी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*