जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाकियू टिकैत ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह, किसानों और मजदूरों पर चर्चा

होली मिलन समारोह और जिले की मासिक किसान पंचायत रखी गई, जिसमें किसानों और मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए विशेष विचार विमर्श किया गया।
 

किसानों ने धूमधाम से होली मिलन समारोह

ग्राम सभा नेगुरा में किया गया आयोजन

किसानों और मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा

चंदौली जिले में 21 मार्च दिन शुक्रवार 12 बजे भाकियू टिकैत (भारत का किसान संगठन ) जनपद चन्दौली उत्तर प्रदेश के सदर ग्राम सभा नेगुरा में जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह के अध्यक्षता में निजी फार्म हाउस (अमूल डेयरी) पर होली मिलन समारोह और जिले की मासिक किसान पंचायत रखी गई, जिसमें किसानों और मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए विशेष विचार विमर्श किया गया।

holi milan samaroh

होली मिलन समारोह में जिले के सम्रभान्त नागरिक व होली मिलन समारोह के विशिष्ट अतिथि माननीय लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और सदर पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर जनपद चन्दौली कुछ संभ्रांत अधिकारी गण भी होली मिलन समारोह में उपस्थित होकर देहाती परम्परा में देसी गुड़, गन्ने का रस और आलू दम के साथ ही किसान, मजदूर,पदाधिकारी व अधिकारी गण एक दुसरे को अबीर गुलाल लगा कर गले मिले।

holi milan samaroh

 कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में पूर्वांचल सचिव राधेश्याम शुक्ल, मंडल अध्यक्ष वाराणसी जितेन्द्र प्रताप तिवारी, मंडल महासचिव विभूति नारायण तिवारी, युवा जिलाध्यक्ष रंकज सिंह, मंडल कोषाध्यक्ष मनोज यादव, बिजेंद्र तिवारी, मुकुंद पांडे, राजबहादुर, भगवान राम, विनोद पांडे, राम अवध, लालमन चौहान, अमेरिका यादव, देवराज शर्मा, अनिल सिंह, राम अवतार सिंह,रतन सरन सिंह,चंद्रमा सिंह, वासुदेव सिंह, रामाश्रय प्रजापति उर्फ मोछू,शिवमूरत मौर्य, मोती मौर्य, दिलीप मौर्य, सतीश मौर्य, तूफानी प्रजापति, राम नारायण आदि आदि सैकड़ो किसान सभा में उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*