जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवयुवक जन सेवा समिति ने बनवासियों के बीच बांटा मिठाई और कपड़े

समिति के प्रबंधक सुशील शर्मा ने बताया कि समिति प्रत्येक त्योहार दिवाली होली ईद व रमजान के मौके पर जरूरतमंदों की सेवा करने का कार्य करती है।
 

गरीबों के साथ मनाया होली का त्यौहार

वनवासियों  के बच्चों को दिए होली के उपहार

सैयदराजा नगर पंचायत के EO भी रहे मौजूद

चंदौली जिले के सैयदराजा स्थित नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के पूर्व संध्या पर समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल की अध्यक्षता में बगही स्थित वनवासी लोगों को कपड़े मिठाई कबीर फुलझड़ी वितरण किया गया।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि समिति का  लक्ष्य ही जन सेवा है। समिति लगभग 10 वर्षों से जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर अपनी त्योहार को मनाती है और लोगों को जरूरत के हिसाब से कपड़े वह मिठाइयां फुलझड़ी वितरण करती है। समिति के प्रबंधक सुशील शर्मा ने बताया कि समिति प्रत्येक त्योहार दिवाली होली ईद व रमजान के मौके पर जरूरतमंदों की सेवा करने का कार्य करती है।

 jan sewa samiti

नगर पंचायत सैयदराजा के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि होली का पर्व भाईचारे का है। इसमें सभी लोगों को मिलजुल कर होली का त्योहार मनाना चाहिए और एक दूसरे की मदद भी करनी चाहिए। समिति का कार्य बहुत ही सराहनीय है। समिति लोगों की सेवा करने का कार्य करती है। जैसे दशहरे पर मेडिकल कैंप, मोहर्रम पर निशुल्क एंबुलेंस, छठ पर निशुल्क मैडिकल कैंप 1 नवंबर से 31 जनवरी तक कपड़ा व कम्बल वितरण करने का कार्य, वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण करने का कार्य करती है। समिति का कार्य बहुत ही सराहनीय है। समिति का सहयोग  लोगों को बढ़चढ़ करना चाहिए।

इस कार्यक्रम के दौरान गोमसी मोदनवाल, पत्रकार घूरेलाल कन्नौजिया उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*