जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रात में शरारती तत्वों ने जला दी चंदौली कोट की होलिका, गांव में तनाव का वजह

चंदौली कोट के लोगों ने होलिका सजाई थी और उसे होलिका दहन के दिन जलाने की तैयारी की थी, लेकिन अराजक तत्वों ने बीती रात होलिका में आग लगा दी।
 

चंदौली कोट और बबुरी रोड के बीच में चंदौली कोट के लोगों ने होलिका सजाई थी और उसे होलिका दहन के दिन जलाने की तैयारी की थी, लेकिन अराजक तत्वों ने बीती रात होलिका में आग लगा दी। होली का समय से पहले जल जाने से पूरे गांव में आक्रोश है और पुलिस इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ रही है।

 आज सबेरे किसी ने चंदौली कोतवाल राजीव प्रताप सिंह को इसकी जानकारी दो तो उन्होंने इस मामले को खुद से हल करने की नसीहत दे डाली।

 आपको बता दें कि कल अपर पुलिस अधीक्षक ने जनपद भर के सभी होलिका दहन वाले स्थानों की समीक्षा की थी और संवेदनशील तथा अति संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करके वहां पर पुलिस बल तैनात करके होलिका दहन कराने की जिम्मेदारी अधिक मातहतों को सौंपी थी। इसी बीच यह घटना संज्ञान में आई है। इससे लेकर क्षेत्र  में माहौल बिगड़ भी सकता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह चंदौली जिला मुख्यालय की सबसे पुरानी होलिका का स्थान है और यहां परंपरागत तरीके से सैकड़ों वर्षों से होलिका जलाई जाती रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*