हार्मोंस की जांच के लिए जिला अस्पताल में लगी मशीन, जल्द मिलेगी सुविधा

चंदौली जिला अस्पताल को अपडेट करने की तैयारी
कई विशेषज्ञ सेवाओं और जांच की लगेंगी मशीनें
हारमोंस की जांच के लिए मशीन लगाने का नया प्लान
चंदौली जिले में पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में हार्मोंस जांच की सुविधा शुरू होने जा रही है। अस्पताल की पैथालॉजी में हार्मोंस जांच के लिए अत्याधुनिक मशीन स्थापित कर दी गई है। जल्द ही इसका संचालन भी शुरू हो जाएगा। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि अब उन्हें जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

बाबा कीनाराम स्वशासीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध इस जिला अस्पताल में प्रतिदिन 300 से अधिक मरीज जांच के लिए आते हैं। पहले हार्मोंस जांच की सुविधा न होने से मरीजों को प्राइवेट लैब का सहारा लेना पड़ता था, जहां एक जांच पर लगभग 1000 रुपये तक खर्च करने होते थे। अब अस्पताल में यह जांच सिर्फ 150 रुपये में संभव होगी।

किन हार्मोंस की होगी जांच
नई मशीन से थायराइड, आयरन, एनीमिया, प्रजनन और महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के हार्मोंस की जांच की जा सकेगी। डॉक्टरों का मानना है कि अनियमित जीवनशैली और असंतुलित खानपान के चलते युवाओं में हार्मोनल असंतुलन की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं।
विशेषज्ञों की राय
जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. संजय कुमार ने बताया कि हार्मोनल गड़बड़ी से महिलाओं में बांझपन, मासिक धर्म संबंधी समस्याएं और बच्चों में ग्रोथ रुकने जैसी समस्याएं हो रही हैं। ऐसे में हार्मोंस की समय पर जांच बेहद जरूरी है।
अस्पताल प्रशासन की पहल
पैथालॉजी प्रभारी जंग बहादुर ने बताया कि मशीन का ट्रायल पूरा हो चुका है और जल्दी ही इसका नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे मरीजों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
बाबा कीनाराम स्वशासीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिले में बढ़ती स्वास्थ्य जरूरतों को देखते हुए हार्मोनल जांच की सुविधा को प्राथमिकता पर लाया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*