आधा चंदौली जिला मुख्यालय सील, हॉट स्पॉट बनाकर दी जा रही चेतावनी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के मुख्यालय पर कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके कारण आधा मुख्यालय हॉट स्पॉट जैसा बन गया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पुरानी बाजार व शंकर मोड़ इलाका समेत चार वार्डों को बास-बल्ली लगाकर सील कराया दिया और इलाके में घूमकर लोगों से घरों में रहने की अपील की।
नगर के वार्ड नंबर सात किदवई नगर में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा वार्ड नंबर 15 जयप्रकाश नगर, वार्ड संख्या 11 संजय नगर व वार्ड नंबर 04 नेहरू नगर को सील कर दिया गया है।
नगर पंचायत प्रशासन की ओर से सफाईकर्मियों की टीम लगाकर वार्डों में दवा का छिड़काव कराया गया। साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई।
ईओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा, 14 दिनों के लिए इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस दौरान लोगों से बाहर जाने व बाहरियों को यहां आने की अनुमति नहीं होगी। सैनिटाइजर व थर्मल स्कैनिग के लिए सफाईकर्मियों व चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गई है। वहीं दैनिक उपयोग की वस्तुओं की होम डिलेवरी के लिए दुकानदारों को नामित किया गया है।
कोटेदार भी घर-घर जाकर राशन का वितरण करेंगे। हॉटस्पॉट के मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, इकबाल अहमद व अन्य मौजूद थे।
धुरीकोट व कटसिला हाटस्पाट
चंदौली जिले के सदर ब्लाक क्षेत्र के धुरीकोट व कटसिला गांव में कोविड-19 के नए मामलों की पुष्टि शनिवार को हुई। इसके बाद रविवार को एडीओ पंचायत सदर ब्रजेश कुमार सिंह गांव पहुंचे। उन्होंने गांवों में जाने वाले आम रास्ते पर बांस-बल्ली लगवाकर सील कराया। साथ ही सफाई कर्मियों को सेनेटाइज करने के निर्देश दिए। स्थानीय ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने घरों में रहें और सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक जमावड़ा न लगाए। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जरूरी है कि सरकारी नियमों का पालन किया जाए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*