जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगर पंचायत सैयदराजा में सभासदों ने किया विरोध, गृहकर लगाये जाने के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

नगर पंचायत सैयदराजा के चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल उर्फ बाढू का कहना है कि सभासदों ने अपनी बात रखी है। वैसे अभी इस मामले पर कोई विचार विमर्श नहीं हुआ है।
 

चंदौली जिले में शासन द्वारा गृह कर लगाये जाने का विरोध करते हुए नगर पंचायत सैयदराजा के सभासदगणों ने शुक्रवार की अपराह्न चेयरमैन प्रतिनिधि को पत्रक सौंपा। सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत सैयदराजा के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी द्वारा जबरन गृहकर लगाया जा  रहा है।

सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत सैयदराजा के गरीब, मजदूर व असहाय लोग हैं। जो किसी तरह से अपना जीवन यापन करते आ रहें हैं। उन्होंने कहा कि यदि नगर पंचायत द्वारा गृहकर जबरदस्ती लगाया जाता है तो गरीब मजदूर व असहाय लोग अपना जीवन यापन करने में परेशानी होगी।

इसका हम सभी सभासदगण गृहकर लगाये जाने का प्रबल विरोध तब तक करते रहेगे जब तक नगर पंचायत गृहकर न लगाये जाने का आश्वासन लिखित रूप से नहीं देती। नगर पंचायत सैयदराजा के चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल उर्फ बाढू का कहना है कि सभासदों ने अपनी बात रखी है। वैसे अभी इस मामले पर कोई विचार विमर्श नहीं हुआ है। वैसे शासन द्वारा गृहकर लगाये जाने का प्रकाशन हो चुका है।

 वहीं इस सम्बन्ध में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार का कहना है कि शासन के दिशा निर्देश के तहत् ही प्रक्रिया पूर्ण कर ही गृहकर लगाना सुनिश्चित किया जाएगा ।

इस दौरान सभासद मनीष कुमार छोटक, शिवा साव, अहमद हुसैन, फेराज अंसारी, इस्तेखार अहमद उर्फ बाबू, परवेज आलम, धीरज गुप्ता एवं सभासद  प्रतिनिधि संजय कुमार अग्रहरी, इन्तखाब अंसारी, राजेश कुमार शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*