रसोईया संघ के बैनर तले जुटीं सैकड़ों कार्यकर्तियां, जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
10 मांगों को लेकर चला रही हैं अपना आंदोलन
जानिए क्या हैं इनकी प्रमुख मांगें
मांग पूरा नहीं होने पर दिल्ली व लखनऊ में प्रदर्शन का प्लान
चंदौली जनपद की 4443 रसोइयों ने अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अपने 10 सूत्रीय मांग को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। साथ ही मांग पूरा नहीं होने पर देश की राजधानी सहित प्रदेश की राजधानी में प्रदर्शन करने की भी रणनीति पर चर्चा की।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय पर जनपद के विद्यालयों में एमडीएम योजना के तहत भोजन बनाने वाली रसोइयों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए मांग पूरा करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश किया है।
इस मौके पर रसोईया संघ के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में रसोइयों ने अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए पुरजोर तरीके से कानूनी तौर पर धरना प्रदर्शन किया।
आपको को बता दें कि जिले के सरकारी प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों ने भोजन बनाने वाली कुल 4443 रसोइयों ने अपना आंदोलन छेड़ रखा है। विद्यालय से खाली हो कर सभा रसोइयों ने जिला मुख्यालय पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों में दिए जाने वाले 2000 रुपए की मानदेय को बढ़ाकर 10,000 रूपये करने की मांग किया है। साथ ही स्वास्थ्य बीमा, पेंशन आदि की भी मांग किया है ।
सहायता समूह के माध्यम से एमडीएम प्रभारी नियुक्त करते हुए उनको भी 20,000 रुपए मानदेय दिया जाए। एनजीओ के माध्यम से दिए जा रहे भोजन को अभिलंब रोकने की भी मांग किया है। रसोइयों को अन्य राज्य कर्मचारियों की तर्ज पर सुविधाओं के साथ 12 महीने का मानदेय दिया जाना चाहिए। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जो रसोइयों को धन दिया जाता है, उसे बढ़ाया जाय। रसोइयों के अवकाश प्राप्त होने पर उनके परिवार को सेवा विस्तार भी दिया जाय, करोना काल के दौरान की क्षति पूर्ति एक लाख दिया जाए।
इसी तरह रसोईया संघ में अपनी 10 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौपा है। मांगों को पूरा कराने के लिए पूरे भारत के रसोईया संघ की रसोईया पांच दिवसीय दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद लखनऊ में भी प्रदर्शन करने की रणनीति बनायी गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*