जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बच्चा पैदा नहीं होने पर पति ने पत्नी को मोबाइल पर दिया तलाक, पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

पति ने दूसरी महिला से निकाह कर लिया और उसके बाद पत्नी को मोबाइल पर तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया, जिससे पीड़ित महिला एवं उसके परिजन परेशान हो गए।
 

सैयदराजा थाना क्षेत्र के औरैया गांव का मामला

पति ने दूसरा निकाह करने के बाद पत्नी को दिया तलाक

बच्चा पैदा नहीं होने पर पति ने पत्नी को दिया तलाक

चंदौली जनपद के सदर थाना क्षेत्र की निवासिनी महिला की शादी सैयदराजा थाना क्षेत्र के औरैया गांव में नसीम पुत्र याकूब नामक युवक से हुई थी। शादी के 8 साल बीतने के बाद बच्चा पैदा नहीं होने के कारण उसे प्रताड़ना दी जा रही थी और मायके पहुंचा दिया गया था। मायके में आने के बाद यासीन द्वारा दूसरा निकाह करके पत्नी को मोबाइल पर तीन बार तलाक तलाक तलाक कह कर तलाक दे दिया।

Husband divorces

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र की निवासिनी महिला की शादी के सैयदराजा थाना क्षेत्र के औरैया गांव में हुई थी शादी के 8 साल बीतने के बाद पति नसीम द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किया जा रहा था और मारपीट कर उसे मायके पहुंचा दिया गया। पति ने दूसरी महिला से निकाह कर लिया और उसके बाद पत्नी को मोबाइल पर तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया, जिससे पीड़ित महिला एवं उसके परिजन परेशान हो गए। सरकार द्वारा बनाए गए तीन तलाक कानून के तहत पीड़ित महिला कई बार थाने का चक्कर लगा चुकी थी। परेशान होकर पीड़िता सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।जिस पर पुलिस अधीक्षक ने महिला का प्रार्थना पत्र लेते हुए जांच कार्यवाही का भरोसा दिया है।

Husband divorces

आपको बता दें कि महिला ने यह भी कहा कि पति द्वारा कोई भी मेडिकल चेकअप नहीं कराया गया और इसके कमी से बच्चा नहीं पैदा हो रहा है इस मामले का कोई जांच पड़ताल भी नहीं किया गया और मुझे प्रताड़ित किया जाता था और मारपीट कर मायके पहुंचा दिया गया। उसके बाद पति द्वारा मोबाइल पर तीन बार तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया है। मैं मुस्लिम महिला हूं प्रशासन से मांग करती हूं कि मेरे जैसे पीड़ितों की सहायता की जाए।

Husband divorces

 इस संबंध में सीओ सदर राजेश राय ने बताया है कि तीन तलाक के मामले का प्रार्थना पत्र मिला है और जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*