कमरे में मरा मिला बाल विकास परियोजना का ड्राइवर, परिवार वालों की दी गयी सूचना
चंदौली जिला मुख्यालय के सकलडीहा रोड स्थित मकान में सोमवार को बाल विकास व पुष्टाहार विभाग में तैनात चालक रामबदन यादव (55) का शव मिला है। वह गाजीपुर जिले के जंगीपुर के जिदासपुर गांव निवासी बताए जा रहे थे। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि अचानक लाश मिलने की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है।
रामबदन यादव काफी दिनों से सकल़डीहा रोड पर एक अस्पताल के बगल में गोरखनाथ सिंह के मकान में किराए पर कमरा लेकर अकेले रहते थे। दो दिन से वह कमरे से बाहर नहीं निकले। इस पर मकान मालिक को संदेह हुआ। उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो चालक मृत हाल में बिस्तर पर पड़े हुए थे। उन्होंने आवाज लगाई तो कोई हरकत नहीं हुई। ऐसे में अनहोनी की आशंका होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी।
आननफानन में सदर कोतवाल अनिल पांडेय व कस्बा चौकी प्रभारी मनोज पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। कमरे में छानबीन करने के साथ ही मकान मालिक से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी ली।
कोतवाल ने बताया कि चालक का शव उनके कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही कुछ पता चल सकेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*