जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सेंट जॉन्स स्कूल का शत प्रतिशत परिणाम, हाईस्कूल-इंटर में मिले अच्छे अंक

इस  स्कूल में 95 % पाकर अन्वेषा सिंहा विद्यालय में  प्रथम रही। वही कल्याणपुर के प्रधान गौतम त्रिपाठी की पुत्री अनन्या ने 83% अंक प्राप्त  करके परीक्षा पास की।
 

आईसीएससी और आईएससी के परीक्षा परिणाम घोषित

सेंट जॉन्स स्कूल कटसिला में अच्छा प्रदर्शन

परिजनों ने मिठाई खिलाकर बढ़ाया हौसला

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय के पास स्थित सेंट जॉन्स स्कूल कटसिला में आईसीएससी और आईएससी के परीक्षा परिणाम में सोमवार को छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं सफल परीक्षार्थियों को परिजनों ने मिठाई खिलाकर उनकी हौसला अफजाई की।  वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के सेंट जॉन्स स्कूल कटसिला के बच्चों का हाई स्कूल और इंटर का परिणाम प्रतिशत रहा है। जहां अच्छे-अच्छे अंकों से बच्चे पास हुए तो उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दी। कम प्रतिशत वाले बच्चों में थोड़ी मायूसी दिखी, लेकिन बच्चों के माता-पिता ने कहा कि आगे अच्छे प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त करने की कोशिश करें।

वहीं प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स के अनुसार, दसवीं में 123 और इंटर 45 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी परीक्षार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय में शिक्षकों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई । इस  स्कूल में 95 % पाकर अन्वेषा सिंहा विद्यालय में  प्रथम रही। वही कल्याणपुर के प्रधान गौतम त्रिपाठी की पुत्री अनन्या ने 83% अंक प्राप्त  करके परीक्षा पास की। वह इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहती है और इंजीनियर बनना चाहती हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*