जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हाईस्कूल की परीक्षा में यथार्थ प्रज्वल प्रथम स्थान पर, इंटर में सार्थक ने पाया पहला स्थान

 

आईसीएससी व आईएससी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम

जनपद का नाम किया रोशन, सेंट जॉन्स  चंदौली के छात्र हैं अव्वल

चंदौली जिले के आईसीएससी व आईएससी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद जनपद में आईसीएसई बोर्ड में हाई स्कूल की परीक्षा को टॉप  करने वाले यथार्थ प्रज्वल 97.6% अंक पाकर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया तो वही आईएससी की परीक्षा में सार्थक ने 94 % अंक पाकर इंटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

ICSE 10

 बता दें कि जनपद में आईसीएससी व आईएससी से संचालित विद्यालय सेंट जॉन्स  चंदौली के छात्र ने जनपद में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में यथार्थ प्रज्वल 97.6%  प्रथम स्थान प्राप्त किया। वैभव प्रताप सिंह 96.5% द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अद्वितीय सिंह ने 96.5% तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा रौनक सिंह 95.8% अंक पाकर जनपद का नाम रोशन करने का काम किया है।

ICSE 12

 वही आईएससी इंटर की परीक्षा में जनपद का शत प्रतिशत रिजल्ट होने पर  सार्थक 94% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान रहा तो पीयूष 93% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा शर्मिष्ठा 91% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर होकर जनपद का नाम रोशन करने का काम किया वही संस्थान के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स ने  विद्यालय का उत्कृष्ट परिणाम आने पर स्कूल प्रबंधक एवं कर्मचारी के साथ-साथ छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे ही शिक्षा जगत में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने की कामना की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*