IG एस के भगत ने पुलिस लाइन के लिए कसी अफसरों की नकेल, जमीन के सीमांकन का दिया आदेश
चंदौली जिले में आईजी एस के भगत ने जनपद के पुलिस कर्मियों की समस्याओं को देखते हुए पुलिस लाइन के निर्माण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराने का अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है ।
बताते चलें कि तहसील दिवस में आईजी वाराणसी एस के भगत को जब यह पता चला कि पुलिस लाइन की जमीन मिलने के बाद भी कुछ अड़चनों के कारण कार्य रुका हुआ है तो उन्होंने तुरंत अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज को निर्देशित किया कि जो जमीन पुलिस लाइन से संबंधित है उनका सीमांकन किया जाए और उनमें पुलिस लाइन की तरफ से पिलर लगाकर उसे सीमांकित किया जाए।
उन्होंने कहा कि यदि विवाद हो तो उसके संबंध में मैं खुद ही आकर उसे सुलझाने का प्रयास करूंगा । इसके लिए उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक दया राम सरोज को निर्देशित किया कि यह सारी कार्रवाई 1 हफ्ते के अंदर करके पत्रावली के साथ कार्यालय में उपस्थित हों । ताकि पुलिस की समस्या को दूर किया जाए । यदि पुलिस अपने ही समस्या का निस्तारण नहीं कर सकती तो दूसरे का कार्य क्या करेगी ।
वही आईजी एस के भगत ने राजस्व विभाग से भी कहा कि यदि जो जितनी भी जगह पुलिस विभाग से आवंटित है उसकी भी खतौनी उपलब्ध करा दी जाए ताकि पुलिस विभाग उसका भी सीमांकन करा सके ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*