जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऑपरेशन क्लीन में नष्ट की गयी 25 लाख रूपये की अवैध शराब

चंदौली जिले के कन्दवा पुलिस के द्वारा 15 अभियोगों से सम्बंधित अंग्रेजी व देशी शराब को नष्ट कराने की कार्रवाई की गयी। इस दौरान कुल 5646 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया।
 

5646 लीटर शराब का विनष्टीकरण

कन्दवा पुलिस के द्वारा 15 मामलों की शराब नष्ट

जेसीबी से कुचलकर गड्ढे में बहाया

चंदौली जिले के कन्दवा पुलिस के द्वारा 15 अभियोगों से सम्बंधित अंग्रेजी व देशी शराब को नष्ट कराने की कार्रवाई की गयी। इस दौरान कुल 5646 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। कन्दवा पुलिस द्वारा लगभग 25 लाख रूपये अनुमानित कीमत की नाजायज शराब की विनष्टीकरण की प्रक्रिया की गयी।
                  
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत थाना कन्दवा पुलिस टीम द्वारा कुल 15 मुकदमों के माल मुकदमाती करीब 5646 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब का विनिष्टीकरण कराया गया।
       
पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक सदर जनपद चन्दौली के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर जनपद चन्दौली के कुशल मार्गदर्शन में थाना चन्दौली द्वारा मुकदमाती (अवैध शराब)  न्यायालय द्वारा गठित टीम  विपिन कुमार सहायक अभियोजन अधिकारी, शरद कुमार आबकारी निरीक्षक व लिपिक मा0 न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायिक मजिस्ट्रेट शाश्वत यादव के उपस्थिति व  प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम तथा हेडमुहर्रिर थाना कन्दवा  की उपस्थिति में  25 जनवरी 2025 को वीडियोग्राफी के माध्यम से कुल 15 अभियोगों के माल को चेक कराकर उपलब्ध संसाधन द्वारा थाना प्रांगण में सड़क के किनारे जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर कुल 15 अभियोगों से सम्बन्धित 5646 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब को गड्ढे में डालकर जेसीबी से तोड़कर विनष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण करायी गयी। ऑपरेशन क्लीन को सफल बनाने के लिए  विनष्टीकरण करायी गयी नाजायज शराब की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रूपये बतायी जा रही है।

Illegal liquor

 

अवैध शराब के विनष्टीकरण हेतु उपस्थित टीम में सहायक अभियोजन अधिकारी विपिन कुमार,  कोर्ट  लिपिक शाश्वत यादव, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार के साथ-साथ प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम और हेड मुहर्रिर मनोज सागर शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*