जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टडिया गौरी ग्राम के आसपास जमकर हो रहा है अवैध तरीके से खनन, बेची जा रही है मिट्टी

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन माफिया के पास मिट्टी उठाने का कोई भी परमिट नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि बबुरी थाना क्षेत्र में चाहे वह टडिया मार्ग हो या फिर गौरी बजहाँ सड़क मार्ग से हो रहा है।
 

जेसीबी मशीन से मिट्टी का खनन

100 से 150 ट्रैक्टर ढोयी जा रही है मिट्टी

ट्रैक्टरों की ट्रॉली में भरकर 600-700 रुपये प्रति ट्रॉली बेची जा रही है मिट्टी

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के टडिया गौरी ग्राम के आसपास बिना किसी अनुमति धड़ल्ले से अवैध रूप से खेतों व खाली जमीनों से मिट्टी खनन हो रहा है। दिनदहाड़े जेसीबी मशीन से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। अवैध व बिना राजस्व विभाग की परमीशन के हो रहे खनन से एक और जहां सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं आसपास के किसानों को मिट्टी के कटान का खतरा बढड रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र के कई खनन माफिया पुलिस की मिलीभगत से इलाके के कई गांवों में मिट्टी के खनन का काम कर रहे हैं। यहां बबुरी और टडिया गांव में लगातार पिछले कई दिनों से मिट्टी का अवैध रूप से जेसीबी मशीन के द्वारा खनन किया जा रहा है।

 ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्टी खोदकर ट्रैक्टरों की ट्रॉली में भरकर 600-700 रुपये प्रति ट्रॉली की दर से बेची जा रही है। जिससे राजस्व विभाग को हजारों रुपये की क्षति हो रही है। इस काम में कुछ ठेकेदार टाइप के माफिया को दो से तीन जेसीबी चलवा रहे हैं और हर दिन ट्रैक्टर से 100 से 150 ट्रैक्टर चलाया मिट्टी ढोयी जा रही है। लोगों का कहना है कि रात में भी माफिया जोर शोर से मिट्टी का खनन का काम करते हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन माफिया के पास मिट्टी उठाने का कोई भी परमिट नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि बबुरी थाना क्षेत्र में चाहे वह टडिया मार्ग हो या फिर गौरी बजहाँ सड़क मार्ग से हो रहा है। जिस पर दिन रात कस्बा बबुरी के चारों ओर मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर होता देखा जा रहा है। बिना किसी रोक टोक के माफियाओं द्वारा अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*