जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखें वीडियो : सड़क पर पानी की तरह बहा दी गयी पौने दो करोड़ की 30 हजार लीटर शराब

इस दौरान क्षेत्राधिकार रामवीर सिंह ने बताया कि कुल 56 मामलों में लगभग 30000 लीटर शराब को नष्ट किया गया है, जिसकी लागत एक करोड़ 80 लाख बताई जा रही है ।
 

कोर्ट आदेश के बाद पुलिस ने नष्ट की अवैध शराब

आला अफसरों की मौजूदगी में कुचली गयीं शराब की बोतलें

सैयदराजा पुलिस ने 56 मामलों की शराब को सड़क पर पानी की तरह बहाया

चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस द्वारा 56 मामलों में पकड़ी गई लगभग तीस हजार लीटर अवैध शराब को सड़क पर कुचल कर पानी की तरह बहा दिया।  इस कार्रवाई को देखने के लिए सड़क पर काफी भीड़ लगी हुई थी। इस के लिए सैयदराजा पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे की सर्विस लेन को चुना गया था, जहां पर ट्रक से शराब लाकर गिरायी गयी और फिर जेसीबी से कुचल दिया गया।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में माल निस्तारण का अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में 1 अक्टूबर को थाना सैयदराजा द्वारा कुल 56 अभियोगों में जब्त व बरामद अवैध देशी शराब, अंग्रेजी शराब, कच्ची शराब तथा बीयर को नष्ट कराया गया। इस दौरान बहायी गयी शराब की मात्रा करीब 30,000  लीटर कही जा रही है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 80 लाख रूपए बतायी जा रही है।

Illegal wine
मौके पर मौजूद अफसरों ने कहा कि माननीय न्यायालय व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद चंदौली के आदेश के क्रम इसे नष्ट किया जा रहा है। सैयदराजा पुलिस द्वारा इस थाने से एक कंटेनर, दो डीसीएम ,एक मैजिक तथा ट्रैक्टर में लादकर सड़क पर  लाया गया और थाने के पीछे सर्विस लेन पर इस शराब की बोतलों को फेंक कर उसे पर बुलडोजर चला कर रौंद दिया गया। जिसको देखकर लोग हैरान थे। वहीं सड़क पर बह रही शराब नाले में  बहती चली जा रही थी।

Illegal wine
इस दौरान क्षेत्राधिकार रामवीर सिंह ने बताया कि कुल 56 मामलों में लगभग 30000 लीटर शराब को नष्ट किया गया है, जिसकी लागत एक करोड़ 80 लाख बताई जा रही है ।उक्त कार्यवाही के दौरान संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा जनपद चंदौली,  मनीष कुमार मिश्रा अभियोजन अधिकारी चंदौली, शरद कुमार आबकारी निरीक्षक चंदौली, मनीष कुमार कनौजिया सहायक लिपिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली, दीपू पटेल सहायक लिपिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली, नितिन कुमार सिंह हेड मोहर्रिर तथा पूर्व हेड मोहरिर्र विजय राय के मौजूदगी के साथ के साथ अन्य थाने की पुलिस मौजूद रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*