सिपाही द्वारा एसडीएम की अर्दली की पिटाई के मामले में दोनों पक्ष ने दिया समझौता पत्र
चंदौली जिले जिला मुख्यालय पर शराब के नशे में धुत सिपाही द्वारा सदर एसडीएम के अर्दली से कहासुनी करने तथा पिटाई किए जाने के मामले में अब दोनों पक्षों द्वारा सुलह समझौता कर लिया गया है और किसी प्रकार का कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करना चाह रहे हैं।
बता दें कि बुधवार को रात्रि में सदर एसडीएम के अर्दली द्वारा चौराहे पर मौजूद थे तभी सैयदराजा थाने में तैनात सिपाही अभिषेक सिंह जोकि शराब के नशे में था और अपनी गाड़ी से उतर कर गाली गलौज करते हुए एसडीएम के अर्दली की पिटाई कर दी।
जिस पर बवाल होने के मामला सदर कोतवाली पहुंचा जिसमें अर्दली द्वारा संबंधित सिपाही के ऊपर कार्यवाही करने की तहरीर दी गई थी और इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा मामले की जांच सदर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह को दी गई थी ।जिसमें दोनों पक्षों द्वारा शनिवार को एक सुलहनामा दे दिया गया है और दोनों पक्ष आपसी विवाद को भूलटेव हुए किसी प्रकार की वैधानिक एवं कानूनी कार्यवाही ना चाहते हुए समझौता पत्र थाने में दे दिया गया है ।
जिस मामले में अब दोनों पक्ष द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही ना किए जाने की बात कहते हुए यह समझौता पत्र सदर कोतवाली में प्रस्तुत किया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*