जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इनायतपुर माइनर के टूटने से बर्बाद हो रही है किसानों की फसल, चौथी बार टूटी नहर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में भूपौली पंप नहर से महेशी गांव के पास से निकली इनायतपुर माइनर सुबह गौसपुर और इनायतपुर के समीप पानी के दबाव से टूट गई। इससे बारह से अधिक किसानों की फसल डूब गई। बताया जा रहा है कि किसानों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग को दी है। माइनर इस स्थान पर चौथी
 
इनायतपुर माइनर के टूटने से बर्बाद हो रही है किसानों की फसल, चौथी बार टूटी नहर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में भूपौली पंप नहर से महेशी गांव के पास से निकली इनायतपुर माइनर सुबह गौसपुर और इनायतपुर के समीप पानी के दबाव से टूट गई। इससे बारह से अधिक किसानों की फसल डूब गई।

बताया जा रहा है कि किसानों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग को दी है। माइनर इस स्थान पर चौथी बार टूटी है। इससे किसानों में नाराजगी है।

आपको बता दें कि इनायतपुर माइनर से गौसपुर, कादिराबाद, ढोढिया, नौरंगाबाद सहित दो दर्जन से अधिक गांवों के खेतों की सिंचाई होती है। प्रति वर्ष माइनर की मरम्मत होती है लेकिन ठीक से मरम्मत न होने की वजह से माइनर पूरी तरह जर्जर हो गई है। यही कारण है कि गौसपुर में माइनर दो स्थानों पर टूट गई।

इससे राजेश यादव, हवलदार यादव ,जय प्रकाश यादव, दिनेश यादव, सुधीर कुशवाहा, रामा मौर्य, विजय यादव आदि के खेत जलमग्न हो गए। इनायतपुर में एक सप्ताह पहले भी इसी स्थान पर माइनर टूटी थी। इसकी मरम्मत की गई लेकिन फिर से टूट गई।

जानकारी के अनुसार माइनर के तटबंध टूटने से परमहंस, शिवबदन, राधिका, मुन्ना दुबे के खेत जलमग्न हो गए। किसानों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी है। किसानों ने चेतावनी दी और माइनर की मजबूती के साथ मरम्मत कराने की मांग की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*