जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने फहराया तिरंगा

भारतवर्ष में हमें आजादी हमारे महापुरूषों ने अंग्रेजी हुकूमत के तमाम यातनाओं को झेल कर पाई है। इसे याद रखना हम सब का नैतिक जिम्मेदारी है।
 

हर्षोल्लास से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल की शाखाओं में जश्न

मुख्य अतिथि वृक्ष बंधु परशुराम सिंह ने किया संबोधित

चंदौली जिले  के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी व चकरिया में विद्यालय प्रबंधक व भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने ध्वजारोहण करके देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।  स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि वृक्ष बंधु परशुराम सिंह रहे।

इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि देश को आजाद कराने में मां भारती के कई वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया। आज  उन वीर सपूतों को हम सब श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। भारतवर्ष में हमें आजादी हमारे महापुरूषों ने अंग्रेजी हुकूमत के तमाम यातनाओं को झेल कर पाई है। इसे याद रखना हम सब का नैतिक जिम्मेदारी है।

Universal Public School

नेताओं ने कहा कि भारत माता को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अद्वितीय त्याग और अटूट समर्पण के साथ सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को आज स्मरण कर उन्हें नमन करने का दिन है।

मुख्य अतिथि वृक्ष बंधु परशुराम सिंह ने कहा कि हमें अब अपने पर्यावरण को भी बचाने पर ध्यान देना है। पेड़ पौधों को लगाने व बचाने के लिए मिलजुल कर काम करना होगा। तभी हम आने वाले पीढ़ी को एक अच्छा माहौल दे पाएंगे।

Universal Public School

इस मौके पर भाजपा नेता और  विद्यालय प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी, प्रिंसिपल अरविंद मिश्रा, विभा सिंह, संतोष सिंह, आर एन त्रिपाठी, वैभव त्रिपाठी, अखिलेश तिवारी, बसंती सिंह, मीरा गुप्ता, संगीता सिंह,  मुमताज  अंसारी, अजय कुमार अकेला, अभिलाषा, रुकैया, अंजली त्यागी, सूरज पाण्डेय सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Universal Public School

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*