कल्याणपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन, 3 स्थानों पर फहराया तिरंगा
चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक की ग्राम सभा कल्याणपुर के पंचायत भवन के साथ साथ अमृत सरोवर व पूर्व माध्यमिक विद्याल में भी ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण करते ग्राम प्रधान गौतम तिवारी व ग्राम सभा के सदस्यगण एवं ग्रामवासियों के साथ साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैयदराजा के बच्चों के साथ-साथ आंगनवाड़ी के बच्चे भी मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान गौतम तिवारी तिवारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय के गेट पर लगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के शिलापट्ट पर माल्यार्पण करने के बाद स्वर्गीय बद्री अमृत सरोवर पर एडवोकेट प्रेम प्रकाश तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इसके अलावा ग्राम प्रधान के द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में झंडा फहराया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य लालमणि यादव एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं बच्चे मौजूद रहे। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम करके बच्चों सहित सबको मिष्ठान वितरण किया गया।
इस दौरान मौजूद लोगों में पंचायत सदस्य आशीष मणि तिवारी, रामकिशन यादव, शिवलोचन चौहान, रमेश राजभर, वकील राजभर, छोटे लाल यादव, मनीष यादव, संतोष यादव, रामकुमार यादव, मनोज यादव, विजय कुमार तिवारी, सराहु पासवान, शिव मूरत पासवान, अली हुसैन, विजय राम, अलगू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*