इंद्रजीत को जहरीले बिच्छू ने मारा डंक, हालत बिगड़ी तो ट्रॉमा सेंटर के लिए हो गए रेफर
विजय नारायणपुर गांव का रहने वाला है इंद्रजीत
खेत में काम करने के दौरान मारा डंक
शरीर में बढ़ रही थी बेचैनी
शरीर से खूब निकल रहा था पसीना
चंदौली जिले के विजय नारायणपुर गांव की निवासी इंद्रजीत को बिच्छू द्वारा डंक मार देने से हालत गंभीर हो गयी, जिससे उसको जिला अस्पताल से बीएचयू के ट्ऱॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
बता दें कि विजय नारायणपुर निवासी इंद्रजीत अपने खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक उसे एक विषैले बिच्छू ने डंक मार दिया और वह जैसे ही लोगों ने देखा तो परिजन उसे लेकर आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन उसकी बेचैनी तथा शरीर से पसीना बहुत अधिक निकल रहा था और उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था।
इस कारण से जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसकी हालात सीरियस देखकर उसे बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग इलाज के लिए वहां भर्ती कराया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*