नेशनल हाइवे पर काम कर रहे सियाराम की एक्सीडेंट में घायल, इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में मौत

सैयदराजा थाना क्षेत्र के मिश्रपुरा गांव के रहने वाले थे सियाराम
नेशनल हाईवे अथॉरिटी में मजदूर के रूप में कर रहे थे काम
तेज रफ्तार ट्रक ने सियाराम को मारी थी टक्कर
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मिश्रपुरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी में मजदूर के रूप में कार्यरत सियाराम एक हादसे का शिकार हो गए थे। इनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर कर्मनाशा के पास काम करते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने सियाराम को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल सियाराम को साथी मजदूरों और स्थानीय लोगों की मदद से नेशनल हाईवे की एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया था। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद जब देर रात मृतक का शव घर पहुंचा, तो परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। सियाराम अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी तीन बेटियां हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है। सबसे छोटी बेटी नेहा कुमारी की शादी अभी बाकी है।
कहा जा रहा है कि पत्नी धनराजी देवी बेटी की शादी को लेकर चिंतित चल रही थीं। अब घर के कमाऊ सदस्य सियाराम की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*