जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घायल पहुंचा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी, लटका था वहां पर ताला

सैयदराजा जमानिया मार्ग पर एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, और उसे स्थानीय लोगों ने निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर भेजा तो वहां पर ताला लटका मिला।
 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर पहुंचा घायल

इमरजेंसी अटेंड करने वाला कोई नहीं

फिर सीएमओ ने लिया संज्ञान

 तो मौके पर पहुंचे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार


 चंदौली जिले के बरहनी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर रविवार के दिन ताला लटका रहता है, जिससे सड़क दुर्घटना में घायल या किसी इमरजेंसी के मरीजों का इलाज संभव नहीं हो पाता है। आज भी एक मरीज का उपचार नहीं होने की शिकायत जैसे ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास पहुंची, उन्होंने तत्काल इसके लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया, तब जाकर उसका इलाज शुरू हुआ है।

Injured Treatment

 बताया जा रहा है कि सैयदराजा जमानिया मार्ग पर एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, और उसे स्थानीय लोगों ने निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर भेजा तो वहां पर ताला लटका मिला। जैसे ही इस बात की सूचना सोशल मीडिया के ग्रुप के जरिए चंदौली जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई के राय को मिली उन्होंने तत्काल बरहनी विकासखंड के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार को निर्देशित किया और उन्होंने मौके पर जाकर घायल व्यक्ति का इलाज सुनिश्चित कराया।

 स्थानीय लोगों की मांग है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे चिकित्सक और अस्पतालकर्मियों को रहना अनिवार्य किया जाना चाहिए, ताकि किसी भी इमरजेंसी के समय उपचार के लिए लोगों को भटकना न पड़े और लोगों का प्राथमिक उपचार करके जान बचायी जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*