जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निरीक्षक शेषधर पांडेय और उपनिरीक्षक अतुल कुमार मिला सिल्वर मेडल

तैनात दोनों पुलिस अधिकारियों को आज अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने वाराणसी में डीजीपी के विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामना भी दी। 
 

दो पुलिसकर्मी डीजीपी के विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित

अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने किया सम्मानित

देखिए कार्यक्रम की तस्वीरें

 

चंदौली जिले में तैनात दोनों पुलिस अधिकारियों को आज अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने वाराणसी में डीजीपी के विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामना भी दी। 

Inspector Sheshdhar Pandey and Sub-Inspector

चंदौली जनपद के एसपी ऑफिस में तैनात निरीक्षक शेषधर पांडेय और उपनिरीक्षक अतुल कुमार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर मेडल) को प्रदान किया गया है। इन दोनों पुलिस अधिकारियों को रजत पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

Inspector Sheshdhar Pandey and Sub-Inspector

 

 आपको बता दें कि शेषधर पांडेय फिलहाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबद्ध हैं। इसके पहले वह चंदौली जिले की सदर चंदौली कोतवाली, सैयदराजा और अलीनगर थाने की कमान संभाल चुके हैं। इसके अलावा चकिया कोतवाली के प्रभारी अतुल कुमार को भी प्रशंसा चिन्ह मिला है। वह चकिया कोतवाली के प्रभारी हैं। इसके पहले वह नौगढ़ थाने के प्रभारी के रूप में सराहनीय काम कर चुके हैं।

Inspector Sheshdhar Pandey and Sub-Inspector


 
 दोनों पुलिस अधिकारियों को उनके कार्य को देखते हुए यह प्रशंसा चिन्ह मिलने के बाद बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। लोगों द्वारा उनको लगातार बधाई दी जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*