जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर CDO ने लैंप लाइटिंग कार्यक्रम का किया शुभारंभ

सीएमओ डा. वाईके राय ने कहा कि नर्स का कार्य देश की सबसे बड़ी सेवा है, क्योंकि चिकित्सक पूरी तरह से इनके भरोसे रहते हैं। एक मरीज से पूर्ण उपचार में इनका रोल अहम होता है।
 

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के कार्यक्रम

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सीएमओ

नर्सिंग सेवा की उपयोगिता पर चर्चा

चंदौली जिले में अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर शनिवार को क्षेत्र के झांसी स्थित यथार्थ नर्सिंग कालेज में लैम्प लाइटिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि सीएमओ डा. वाईके राय और प्रबंधक डा. धनन्जय सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर सभी छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीडीओ एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि मरीजों के इलाज में नर्सों की भूमिका सबसे अधिक होती है, क्योंकि अस्पतालों में डाक्टरों से ज्यादा मरीजों के पास नर्स ही रहती हैं। इसलिए नर्सों को अपनी जिम्मेदारी और दायित्वों को समझना होगा। नर्स की सेवा भाव से मरीज संतुष्ट होते हैं। साथ ही अपने को स्वस्थ समझते हैं।

International Nursing Day 2024

 सीएमओ डा. वाईके राय ने कहा कि नर्स का कार्य देश की सबसे बड़ी सेवा है, क्योंकि चिकित्सक पूरी तरह से इनके भरोसे रहते हैं। एक मरीज से पूर्ण उपचार में इनका रोल अहम होता है। वहीं सीएमएस डा. सत्यप्रकाश ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में योगदान देने वाली फ्लोरेंस नाईिटंगेल के जन्म दिवस पर पूरे विश्व में नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है।

International Nursing Day 2024

प्रबंधक डा. धनन्जय सिंह ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अधिक संभावना हो गई है। इसलिए विद्यार्थियों को पूरी निष्ठा के साथ अपनी तैयारी करनी चाहिए। ताकि सेवा के साथ नौकरी प्राप्त कर भविष्य संवार सकें। इस मौके पर डा. अनिल सुमन, डा. एके सोनकर, प्रिंसिपल डा. जेनेट जे, वाइस प्रिंसिपल डा. खुशबू यादव, प्रोफेसर वर्तिका सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, सोनी चौहान, नीलम यादव, रिंकू मौर्य, अनुराधा प्रजापति, प्रियंका दुबे, वंदना पाठक, अर्चना राज, पल्लवी यादव, इंदु पाल, रीता पाल, विकास यादव, अभिषेक पांडेय, आरती चौहान, आकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*