आसमां है आगे कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बालिकाओं को बताए गए सुरक्षा के उपाय
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान है जारी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के उपलक्ष्य में आयोजन
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कार्यक्रम
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के उपलक्ष्य में आसमां है आगे, कार्यक्रम का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सदर में करते हुए बालिकाओं को जागरूकत करने की कोशिश की गयी और सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए महिला सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया गया।
निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके अनुपालन में जनपद चंदौली में "आसमा है आगे" गतिविधि का आयोजन किया गया, गतिविधियों में किशोरियों के स्वाबलंबन की चुनौतियों पर चर्चा की गई एवं किशोरियों की समस्याओं को सुना गया। महिलाओं एवं बालिकाओं को जनपद में चल रही महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कराई गई जैसे कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सामान्य महिला सुरक्षा, 1090,1098,112,181, टोल फ्री नंबरों के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी दी गई।
मौके पर महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरि ने कहा कि आसमां है आगे कार्यक्रम में महिलाओं को उनकी क्षमता, सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक तरक्की दिलाने व उन महिलाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें समाज में आगे बढाने के लिए प्रेरित करना है, जिन्होंने महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए अथक प्रयास किए हैं।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में “आसमां है आगे” कार्यक्रम में अपर जिला न्यायधीश ज्ञान प्रकाश शुक्ला, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा, महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरि जिला समन्वयक रागिनी सिंह, अनुराधा वर्मा, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के समस्त स्टाफ आदि लोग उपस्थित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*