चंदौली की आईटीआई में रोबोट चलाना सीखेंगे नौजवान, कई खास तरह की ट्रेनिंग
ई-वाहनों के रखरखाव के बारे में दिया जायेगा प्रशिक्षण
टाटा को दी गई प्रशिक्षण की जिम्मेदारी
जानिए और क्या-क्या होंगे लाभ
चंदौली जिले के रेवसा स्थित राजकीय औद्योगिक एवं प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में रोबोट चलाने व ई-वाहनों के रखरखाव के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के अनुसार दक्ष बनाया जाएगा। इसके अलावा एडवांस प्लंबिंग के बार में भी जानकारी दी जाएगी। नए सत्र से इन तीन ट्रेडों को पढ़ाई शुरू हो जाएगी, प्रशिक्षण की जिम्मेदारी टाटा को दे दी गई है।
पहले चरण में इन ट्रेडों में 80 विद्याथों प्रवेश लेंगे। विद्यार्थियों को हुनरमंद बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने टाटा समूह के साथ एमओयू किया है। टाटा समूह की ओर से इसके लिए मार्च के पहले सप्ताह तक सेटअप तैयार कर संस्थान को सौंप दिया जाएगा।प्रशिक्षण के बाद 70 प्रतिशत प्रशिक्षुओं को टाटा कंपनी रोजगार के साधन मुहैया कराएगी। वहीं, शुरूआत दौर में प्रशिक्षकों और प्रशिक्षुओं को टाटा कंपनी की ओर से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में सभी जनपदों में आधुनिक कार्यश्वरला विकसित करने का जिक्र किया है। इसके लिए कक्षों का निर्माण अंतिम चरण में है।इलेक्ट्रिक कोकल इस ट्रेड में प्रशिक्षित अभ्यर्थी इलेक्ट्रिक वाहनों के रखरखाव (मेंटेनेंस) में दक्ष होंगे। भविष्य में मोटर व्हीकल मैकेनिज्म में इस ट्रेड में दक्ष युवाओं की खास मांग होगी। दो वर्षीय इस कोर्स के लिए 40 सीटों पर आवेदन मांगे जाएंगे। भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने पर प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अच्छे साधन
उपलब्ध होंगे।
इंडस्ट्री रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन के रोबोट्स को तैयार करने और उनसे काम लेने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले पिक एंड प्लेस रोबोट में कारखानों में चीजों को एक से दूसरे स्थान पर रखने उठाने का काम रोयोट्स से कराने को विभाग सिखायेगा।
वहीं दूसरे चरण में रोबोट से मशीनों में वेल्डिंग आदि से जुड़े काम करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कोर्स के लिए 20 सीटों पर आवेदन मांगे जाएंगे। वहीं एडवांस प्लॉचिंग के तहत विद्यार्थी पाइय फिटिंग, वाटर टेस्ट, लीकेज, प्रेशर टेस्ट, टैप्स एंड वाल्व्स फिटिंग जैसे कार्य को सीखेंगे। दो समेस्टर वाले इस कोर्स के लिए 20 सीटों पर प्रवेश होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*