राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 74 बच्चों को मिला टैबलेट, मुख्य अतिथि नरेंद्र यादव ने बच्चों के दिए टिप्स
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का लाभ
रेवसां स्थित माडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
कौशल विकास को बढ़ाने में मददगार है ये योजना
चंदौली जिले के रेवसां स्थित माडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दिन सोमवार को 74 बच्चों को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टेबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र यादव जिला अर्थ संख्या एवं सांख्यिकी अधिकारी व प्रधानाचार्य अजय कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वलित के साथ माल्यार्पण कर किया ।
इस मौके पर श्री यादव ने छात्रों को टेबलेट वितरण कर कहा कि यह टैबलेट छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ दूरस्थ देश की जानकारी नौकरी की जानकारी भी प्राप्त करने में काफी सहायक प्रदान करेगा छात्र इसका सदुपयोग करें।
प्रधानाचार्य अजय कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना राज्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना। इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को मुफ्त स्मार्टफोन या टैबलेट प्रदान कर उन्हें हाईटेक शिक्षा से जोड़ना है।इस योजना के माध्यम से युवाओं को अपने कौशल विकास को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी जिससे कि आगे चलकर उनके लिए रोजगार के अवसर भी ज्यादा होंगे। इस योजना के तहत फ्री स्मार्टफोन या टैबलेट पाकर युवा पढ़ाई में आने वाली रूकावटों को दूर करने के साथ ही आने वाली हर समस्याओं का समाधान खुद ही कर सकते हैं।
इस मौके पर रवि विवेक, धर्मेंद्र मैती, रविप्रकाश, सुनिल, सुशील कार्यदेशक, शालिनी,शशी, राघवेन्द्र प्रताप के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ व मंच संचालन आनंद श्रीवास्तव ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*