जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए एडमिशन की तैयारी

जिलाधिकारी ने परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्वक सम्पादित करने के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सम्बन्धित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया।
 

कुल 177 बच्चों के होने हैं एडमिशन

448 आवेदनों की होगी जांच के बाद होगी परीक्षा

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आए हैं आवेदन

अब होगी परीक्षा  

चंदौली जिले के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय हेतिमपुर, चकिया एवं गोलाबाद, नौगढ़ में प्रवेश के लिये जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में मीटिंग करके इन विद्यालयों में प्रवेश की चर्चा की गयी।

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (पूर्ववर्ती नाम राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय) हेतिमपुर, चकिया एवं गोलाबाद, नौगढ़, चन्दौली में प्रवेश के लिये 15 मार्च 2024 को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

Narayan Sarvodaya Vidyalaya

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय हेतिमपुर, चकिया, चन्दौली में कुल रिक्त सीट (कक्षा-06, 07, 08, 09 एवं 11) 166 के सापेक्ष 859 एवं जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय गोलाबाद, नौगढ़, चन्दौली में कुल रिक्त सीट (कक्षा-06, 07, 08, 09 एवं 11) 177 के सापेक्ष 448 आवेदन ऑनलाईन एवं ऑफलाईन प्राप्त हुए हैं।

Narayan Sarvodaya Vidyalaya

जिलाधिकारी ने परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्वक सम्पादित करने के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सम्बन्धित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*