जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम सौंपा 58 वां ज्ञापन

 

चंदौली जिले में आज जिला मुख्यालय पर जन अधिकार पार्टी व भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वावधान में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया ।


बताते चले की जन अधिकार पार्टी व भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वावधान में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन में 16 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर 58 वें सोमवार को भी महामहिम राष्ट्रपति महोदय व महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । 


इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब तक सरकार अपने इन जन विरोधी गतिविधियों को वापस नहीं ले लेती है तब तक हम लोगों का धरना प्रदर्शन इसी तरह से चलता रहेगा। प्रत्येक सोमवार को हमारे पार्टी के कार्यकर्ता व भागीदारी संकल्प मोर्चा के समस्त कार्यकर्ता इसी तरह भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान में हर सोमवार को हर तहसील पर जिला अधिकारी और उपजिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाता रहेगा।


इस मौके पर जिलाध्यक्ष जन अधिकार पार्टी डॉ0 सुनील मौर्य, जिला महासचिव भोला नाथ विश्वकर्मा ,सतीश मौर्य, अरुण कुमार मौर्य,हीरा मौर्य, बबलू राजभर जिलाध्यक्ष सुभासपा, आनन्द राजभर, वकील राजभर, गुड्डू पासवान आदि लोग उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*