जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में भाजपा नेताओं ने निकाली रैली, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बांग्लादेश जैसे देश में अल्पसंख्यक हिंदू कई महीनों से परेशान किया जा रहे हैं तथा उनके ऊपर अनावश्यक तरीके से अत्याचार किया जा रहा है। इसी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी अपना प्रदर्शन कर रही है।
 

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू जन आक्रोश रैली

भाजपा नेताओं ने की पदयात्रा

जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
 

चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली गई। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर अपना ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले में बांग्लादेश सरकार से हस्तक्षेप की मांग की गई।

Jan akrosh rally

 धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बताया कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है, वह काफी निंदनीय है। बांग्लादेश जैसे देश में अल्पसंख्यक हिंदू कई महीनों से परेशान किया जा रहे हैं तथा उनके ऊपर अनावश्यक तरीके से अत्याचार किया जा रहा है। इसी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी अपना प्रदर्शन कर रही है और जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर इस तरह की गतिविधियों को पर लगाम लगाने की मांग कर रही है।

देखें विडियो - https://www.facebook.com/share/v/19macNAA6u/

Jan akrosh rally

भाजपाइयों ने जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान  काफ़ी संख्या में एकत्रित भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने हिंदू हितों के रक्षा की मांग की।

 जिला मुख्यालय पर रैली को निकालने के बाद सारे कार्यकर्ता एक साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*