अब चंदौली PHC पर मिलेगी सस्ती दवाएं, खुल गया जन-औषधि केन्द्र

चंदौली जिले में जनसाधारण को सस्ती और उच्च गुणवत्ता की दवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह बबलू और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाईके राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर अतिथियों ने औषधि केंद्र का निरीक्षण करते हुए केंद्र संचालक आशुतोष शरण जायसवाल से उपलब्ध दवाओं एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
विधायक रमेश जायसवाल ने कहा, जन औषधि केंद्र सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक है। इसका उद्देश्य गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है। अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।
केंद्र के संचालक आशुतोष शरण जायसवाल ने बताया कि केंद्र पर 1,759 प्रकार की उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं और 280 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध रहेंगे। यहां दवाएं बाजार मूल्य से 50 से 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर दी जाएंगी, जिससे मरीजों को आर्थिक राहत मिलेगी और बेहतर इलाज संभव हो सकेगा।

कार्यक्रम में पीएचसी प्रभारी संजय कन्नौजिया, डा. विजय जायसवाल, वैष्णव कुमार जायसवाल, दिलीप जायसवाल, राजेश जायसवाल, दिलीप सोनकर, भूपेंद्र मिश्रा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*