कवई पहाड़पुर में समाजवादी जन चौपाल का आयोजन, बिरेंद्र कुमार बिंद रहे मौजूद
सपा नेताओं ने भाजपा सरकार की नाकामियों व सपा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की।
चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा की ग्रामसभा कवई पहाड़पुर में समाजवादी जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें सपा नेताओं ने भाजपा सरकार की नाकामियों व सपा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सत्यनारायन राजभर और विशिष्ट अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार बिंद डॉक्टर ने शिरकत की और मौके पर मौजूद लोगों से सपा की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रामजनम यादव के साथ साथ धानापुर ब्लाक अध्यक्ष दयाराम यादव व जिला सचिव क्षमानन्द पाठक भी मौजूद थे।
इसके साथ ही साथ मौके पर सुभासपा के जिला अध्यक्ष बबलू राजभर और उनकी पार्टी के सहयोगी नेताओं के साथ समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजयमल बिन्द व
संचालन विजय बिन्द ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*