जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मलोखर में हुआ जनपंचायत का आयोजन, संविधान और बाबा साहब के विचारों पर हुई चर्चा

मुग़लसराय विधानसभा के सपा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि अगर संविधान और लोकतंत्र को बचाना है तो पीडीए को मजबूत बनाना है।
 

सपा के दिशानिर्देश पर मलोखर में पीडीए जनपंचायत का आयोजन

बाबा साहब के संविधान को बचाने का आह्वान

भाजपा पर जातिवाद और शोषण का आरोप
 

चंदौली जिले में आज दिनांक 26 दिसंबर को समाजवादी पार्टी के दिशानिर्देश पर ग्रामसभा मलोखर में पीडीए जनपंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें संविधान बचाने और बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुँचाने को लेकर चर्चा किया गया।

Jan Panchayat

आपको बता दें कि इस दौरान मुग़लसराय विधानसभा के सपा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि अगर संविधान और लोकतंत्र को बचाना है तो पीडीए को मजबूत बनाना है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए समाजवादियों और अम्बेडकरवादियों का आह्वान करके बाबा साहब के संविधान, लोकतंत्र बचाने का काम किया है। जातीय जनगणना के अनुसार सभी जातियों के लोगों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए जातीय जनगणना की मांग है। विधानसभा अध्यक्ष तस्लीम अंसारी ने कहा कि देश ने जान लिया है कि भाजपाइयों के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है।

Jan Panchayat

उन्होंने कहा कि भाजपाई बाबा साहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं क्योंकि उनको लगता है कि वो जिस प्रकार ग़रीब, वंचित, दमित का शोषण करके, उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं, उनकी इस बदमंशा के आगे संविधान ढाल बनकर खड़ा है। भाजपा जातिवादी है।

Jan Panchayat

इस दौरान आदिल प्रधान,सैफ सिद्दकी शोले प्रधान, श्यामसुन्दर, मुर्सलिन, शाहबाज, करन दादा, सूरज नेता, इम्तियाज, याकूब शाह, राही मस्तान मौजूद रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*