जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनसहयोग संस्था की ओर गरीब बच्चों के लिए पहल, रंग-अबीर-गुलाल लगाकर मनायी होली ​​​​​​​

चंदौली जिले में आज आज होली के अवसर पर  जन सहयोग संस्थान द्वारा ग्राम भदलपुरा में होलीकोत्सव व होली का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
 

 होलिका के दिन मनाया होली का त्यौहार

संस्था के सहयोग से बांटी खुशियां

जन्म दिवस पर गरीब बच्चों के साथ कटा गया केक

बांटी गई मिठाईयां और रंग-अबीर-गुलाल
 

चंदौली जिले में आज आज होली के अवसर पर  जन सहयोग संस्थान द्वारा ग्राम भदलपुरा में होलीकोत्सव व होली का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही साथ जन्मदिन की खुशियां भी शेयर की गयीं।

बताते चलें कि इसके साथ ही संस्था की सहयोगी खुशी मोदनवाल का जन्मदिन भी गरीब बच्चों के साथ केक काटकर और धूम धाम के साथ मनाया गया। साथ ही बच्चों में मिठाईयां, रंग, गुलाल, फुलझड़ी, चाकलेट, पिचकारी, टोपी बांटा गया।

 Jan sahyog sanstha

 इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी, सचिव प्रियंका गुप्ता, सदस्य प्रेम कुमार मौर्य, दीपक मौर्या, प्रियांशु कुमार, अभय गुप्ता, सहयोगी मंजीत पांडेय, स्वाती सिंह, खुशी मोदनवाल, प्रज्ञानिधि गुप्ता उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*